Latest News खेल

एम एस धौनी, कोहली व रोहित के खिलाफ मप्र में जनहित याचिका दायर


इंदौर। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा व फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ एक जनहित याचिका मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर पीठ में दायर की गई है, जिसमें इन सभी पर युवाओं को आनलाइन सट्टा व जुआ खेलने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया गया है। याचिकाकर्ता ने आनलाइन सट्टा व जुआ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

अधिवक्ता विनोद द्विवेदी ने दायर याचिका में कहा है कि लाखों युवाओं के आदर्श ये लोग, उन्हें आनलाइन सट्टा खेलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इनकी बातों में आकर युवा सट्टे में पैसे गवां रहे हैं। अवसाद में आकर कई युवा आत्महत्या कर चुके हैं। बिहार, तेलंगाना व कर्नाटक सहित कई राज्यों ने इस तरह के आनलाइन खेलों पर रोक लगा दी है, लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसा नहीं किया गया। याचिकाकर्ता ने पक्षकारों को नोटिस भी जारी किया था, लेकिन किसी ने उत्तर नहीं दिया। सोमवार को युगलपीठ के समक्ष याचिका पर सुनवाई हुई। न्यायालय ने याचिकाकर्ता से पूछा कि उन्होंने आनलाइन खेल पर रोक लगाने की मांग तो की है, लेकिन शासन को पक्षकार नहीं बनाया है। न्यायालय ने याचिकाकर्ता को याचिका में संशोधन की अनुमति देते हुए सुनवाई 10 मई को तय की है।