Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को नासा से मिला चंद्रमा पर जाने के लिए अंतरिक्ष यान बनाने का ठेका


वॉशिंगटन,। अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजन और विज्ञान एवं सूचना प्रोद्दोगिकी कंपनी डायनेटिक्स आईएनसी को पीछे छोड़ते हुए चंद्रमा की सतह पर जाने के लिए बनाये जाने वाले अंतरिक्ष यान के लिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा से 2.9 अरब डॉलर का ठेका प्राप्त करने में सफल रही। नासा ने स्पेसएक्स को अंतरिक्ष यान बनाने का ठेका दिया है जो साल 2024 की शुरुआत तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को पहुंचाने के लिए एक अंतरिक्ष यान बनाएगी।

एलन मस्क की स्पेस एक्स ने इस ठेके के लिए अकेले बोली लगाई जबकि अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस की ब्लू ऑरिजन ने लॉकहीड मार्चिन कॉर्प, नॉर्थरोप ग्रुमैन कॉर्प और ड्रेपर के साथ मिलकर बोली लगाई। वहीं, डायनेटिक्स जो लीदोस होल्डिंग्स आईएनसी की एक इकाई है, उसने भी इस ठेके के लिए बोली लगाई। नासा द्वारा स्पेस एक्स के साथ पहले वाणिज्यिक मानव लैंडर के लिए किया गया यह अनुंबध उसके अपने आर्टेमिस प्रोग्राम का हिस्सा है। स्पेस एक्स को ठेका देने के बाद नासा ने कहा कि यह अंतरिक्ष यान चंद्रमा की सतह पर दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर जाएगा। नासा के कार्यवाहक प्रशासक स्टीव जुर्स्की ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि, ‘हमें जल्द से जल्द अगली लैंडिंग पूरी करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि यदि वह इसे अंजाम दे पाते हैं तो हम 2024 में चंद्रमा की सतह पर जाने की तैयारी कर सकते हैं।