Latest News अन्तर्राष्ट्रीय बिजनेस

एलन मस्क ने रचा इतिहास, सिर्फ एक दिन में कमाए रिकॉर्ड 2.71 लाख करोड़ रुपए


  • इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, एलन मस्क की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सोमवार को एलन मस्क की दौलत में 2.71 लाख करोड़ रुपए (36.2 अरब डॉलर) की बढ़ोतरी हुई। यह किसी अमीर की दौतल में एक दिन में आई अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मस्क की दौलत 289 अरब डॉलर हो गई है।

सोमवार को टेस्ला का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर को पार कर गया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली टेस्ला अमेरिका की छठी कंपनी है। सोमवार को कंपनी का शेयर 14.9 फीसदी बढ़कर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 1,045.02 डॉलर पर पहुंच गई। शेयर में उछाल से एलन मस्क की दौलत बढ़ी।

हर्ट्ज ग्लोबल होल्डिंग्स ने 100,000 टेस्ला कारों ऑर्डर दिया है। 1 लाख कारों के ऑर्डर मिलने से टेस्ला के शेयरों में शानदार तेजी आई। टेस्ला में मस्क की 23 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयर में तेजी से एक दिन में उनकी दौलत 2.71 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई।