Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

एस जयशंकर ने देश भर में पासपोर्ट अधिकारियों को कहा धन्यवाद,


  1. हर साल पासपोर्ट सेवा दिवस (Passport Seva Divas) 24 जून को मनाया जाता है. इसी कड़ी में आज विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पासपोर्ट अधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पासपोर्ट आज के दौर में अधिक आसानी से मिल जाता है और नया भी बन जाता है.

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि इसकी सुरक्षा को लेकर भारतीय वैश्विक कार्यस्थल में इसे और प्रभावी ढंग से किया जा सकता है. इस महत्वपूर्ण नागरिक केंद्रित सेवा को मजबूत करना हमेशा विदेश मंत्रालय और उसके सहयोगियों की प्रमुख प्राथमिकता होगी. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा दिवस पर भारत और विदेश में पासपोर्ट जारी करने वाले अधिकारियों का धन्यवाद किया.

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भी पासपोर्ट अधिकारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पासपोर्ट नियमों और प्रक्रियाओं को और सरल बनाने, प्रौद्योगिकी और ऐप्स का उपयोग करके पासपोर्ट आउटरीच का विस्तार करने और औसत नागरिक पर अनुपालन के बोझ को कम करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.