News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘ऑक्सीजन की कमी से मौत’ पर राहुल गांधी बोले- सब याद रखा जाएगा


  • नई दिल्ली। ‘ऑक्सीजन की कमी से मौत’ को लेकर दिए गए केंद्र सरकार के बयान पर विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है, “सब याद रखा जाएगा”। राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें ऑक्सीजन के कारण दिल्ली में हुई मौत की खबरें फ्लैश होती दिख रही हैं। साथ ही ऑक्सीजन में तड़पे मरीजों की तस्वीरें भी दिख रही हैं।

बुधवार को भी राहुल गांधी ने किया था केंद्र पर हमला

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने इससे पहले बुधवार को भी एक ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, “सिर्फ़ ऑक्सीजन की ही कमी नहीं थी. संवेदनशीलता व सत्य की भारी कमी- तब भी थी, आज भी है।”राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी को ‘बददिमाग राजकुमार’ था। गिरिराज सिंह ने कहा था कि उनके पास दिमाग की कमी है।