News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ऑक्सीजन संकट पर दिल्ली हाईकोर्ट की केंद्र को फटकार- आप अंधे हो सकते हैं, हम नहीं


  • नेशनल डेस्क: कोरोना संकट के बीच देश में गहराती ऑक्सीजन की समस्या पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि देश में जैसी स्थिति हैं, उसे देखकर आप अंधे बन सकते लेकिन हम नहीं क्योंकि हम लोगों को मरता हुआ नहीं देख सकते हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि केंद्र ने तो आंखों पर पट्टी बांध ली है पर हम ऐसा नहीं कर सकते।

साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि अस्पतालों को ऑक्सीजन टैंकर वितरण का जिम्मा IIT और IIM को सौंपना चाहिए। हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर केंद्र असंवेदनशील बनी हुई है। हाईकोर्ट ने कहा कि जहां जरूरी नहीं वहां से ऑक्सीजन लेकर दिल्ली को दें क्योंकि यहां के अस्पतालों में मरीज तड़प रहे हैं।