- कैनबरा. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Australian PM Scott Morrison) ने कहा है कि उनका देश भारत के लिए लंबे समय से ऊर्जा निर्यातक रहा है और आगे भी रहेगा. दोनों देश पारंपरिक संसाधनों संबंधों को आगे भी जारी रखेंगे. पीएम स्कॉट ने कहा है कि मुझे भरोसा है कि नई एनर्जी टेक्नोलॉजी और फ्यूल संसाधनों के लिए अब एक नई लाइन खुलेगी.
ऑस्ट्रेलियन पीएम ने कहा है, ‘हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ रही है और ये अधिक महत्वाकांक्षी हो रही है. हमारे व्यापार मंत्रियों की अगले हफ्ते बैठक होगी. इसमें हम यह तय करेंगे कि हमें किधर जाना है. मुझे लगता है कि हम भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ द्विपक्षीय अर्थों में बहुत कुछ हासिल करने में सक्षम होंगे. मैं और पीएम मोदी उस उद्देश्य को साझा करता हैं.’
उन्होंने कहा, हम भारत और ऑस्ट्रेलिया की चुनौतियों को समझते हैं और सुनिश्चित करेंगे कि ये डील दोनों देशों के हित में हो.