Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया ने काबुल से 26 ऑस्ट्रेलियाई और अफगान नागरिक निकाले,


  • सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बुधवार को बताया कि तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद काबुल से अब तक ऑस्ट्रेलियाई और अफगान नागरिक समेत 26 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मॉरिसन ने बताया कि वायु सेना का सी-130 हरक्यूलिस विमान 26 लोगों को लेकर संयुक्त अरब अमीरात में ऑस्ट्रेलियाई सैन्य अड्डे पर उतरा। इसमें एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के लिए काम करने वाला एक विदेशी अधिकारी भी शामिल है।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा, ”आने वाली उड़ानों में यह पहली उड़ान थी। उड़ानों का आना मंजूरी और मौसम पर निर्भर करता है और इस हफ्ते के अंत तक मौसम की परिस्थितियां बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं हैं।” दो हरक्यूलिस और दो बड़े सी-17ए ग्लोबमास्टर परिवहन विमान और लोगों को लेकर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया की अपने 130 नागरिकों और उनके परिवारों को बाहर निकालने के साथ ही उन अफगान नागरिकों को भी बाहर निकालने की योजना है जिन्होंने दुभाषिये जैसी भूमिकाओं में ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों तथा राजनयिकों के साथ काम किया। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य 600 लोगों को बाहर निकालने का है।