Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

ओआइसी की बैठक में इमरान खान ने फिर अलापा वही राग,


इस्लामाबाद। कश्मीर को लेकर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। भारत के बार-बार समझाने और सच का सामना कराने के बावजूद वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर को लेकर दुष्प्रचार में जुटा है। मंगलवार से शुरू हुई दो दिवसीय इस्लामी सहयोग संगठन (ओआइसी) की बैठक में भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर का राग अलापा और कहा कि 57 सदस्यीय समूह में एकता नहीं होने से हम कश्मीर पर कुछ नहीं कर पाए।

इमरान खान ने यह मुद्दा ऐसे समय में उठाया है, जबकि प्रधानमंत्री के तौर पर खुद उनकी कुर्सी दांव पर लगी है। उनके खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर 25 मार्च को मतदान होना है और अभी जो हालात बन रहे हैं, उसमें उनका जाना लगभग तय है।

यहां संसद भवन में ओआइसी के विदेश मंत्रियों की 48वीं परिषद में उद्घाटन भाषण में खान ने कहा, ‘हम कश्मीर और फलस्तीन दोनों जगह के लोगों की मदद करने में नाकाम रहे। हम 1.5 अरब हैं, लेकिन विभाजित हैं और वे (भारत और इजरायल) यह जानते हैं। वे हमें गंभीरता से नहीं लेते।’