Latest News खेल

ओलंपिक के लिए 190 सदस्यीय दल भेज सकता है भारत, अब तक 100 खिलाड़ी कर चुके हैं क्वालीफाई : बत्रा


  1. नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने गुरुवार को कहा कि आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल में लगभग 190 सदस्य हो सकते हैं। अब तक 100 भारतीय खिलाड़ी टोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, जिसमें 56 पुरुष और 44 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। आइओए को उम्मीद है कि 25 से 35 और खिलाड़ी क्वालीफाई करने में सफल रहेंगे। बत्रा ने कहा, ‘अगले दो से तीन हफ्ते में क्वालीफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने तक हमें 125 से 135 खिलाडि़यों के क्वालीफाई करने की उम्मीद है।’ खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस मौके पर देश के प्रतिभागियों की आधिकारिक किट का विमोचन किया।

टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होगा और 8 अगस्त तक चलेगा। यह खेल पिछले साल आयोजित होने वाला था, लेकिन इसे कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने आइओए अध्यक्ष और अन्य एथलीटों के साथ गुरुवार को भारत की ओलंपिक किट का अनावरण किया। इसके दौरान मंत्री ने कहा, ‘हां, अब ओलंपिक के लिए 50 दिन बचे हैं। अब हर दिन बहुत महत्वपूर्ण है और हर दिन और पल काफी मायने रखेगा। ओलंपिक किट बहुत महत्वपूर्ण है। आप इसे पहनकर देश के लिए खेलते हैं। ओलंपिक किट का अनावरण बहुत महत्वपूर्ण है और यह हमारे खिलाड़ियों के ‘जोश’ को नई ऊर्जा देता है। हमारे कई एथलीट भारत में हैं और कुछ विदेश में हैं, मैं बहुत खुश हूं। भारत बहुत कड़ी मेहनत कर रहा है और ओलंपिक के लिए अच्छी तैयारी कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री को एथलीटों और सहयोगी स्टाफ के कोरोना टीकाकरण की स्थिति से भी अवगत कराया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले प्रत्येक योग्य और संभावित एथलीट, सहयोगी स्टाफ और अधिकारियों को जल्द से जल्द टीका लगाया जाना चाहिए।