News TOP STORIES उत्तर प्रदेश लखनऊ

18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन, जायजा लेने अवंतीबाई वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे सीएम योगी


  • लखनऊ,: उत्तर प्रदेश में आज से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन अभियान की शुरूआत हो गई है। वैकसीनेशन के लिए लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। तो वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (01 मई) को लखनऊ के अवंतीबाई वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और जायजा लिया। इतना ही नहीं, वैक्सीन लगवाने वाले युवाओं से बातचीत कर उनका हालचाल लिया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 1 मई से हमने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया है। पहले चरण में हमने उन 7 जनपदों को लिया है, जिनमें पॉजिटिविटी रेट और सक्रिय मामले सर्वाधिक हैं। इन 7 जनपदों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए अलग से 85 केंद्र बनाए हैं। सीएम ने बताया कि हमने सीधे कंपनियों से वैक्सीन खरीदी है।

बता दें कि पहले चरण में 9 हजार से अधिक सक्रिय केस वाले जिलों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मेरठ में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए जिन्होंने कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण करा लिया है, उनके लिए शुक्रवार शाम से स्लॉट ओपन कर दिया गया था। तो वहीं, टीकाकरण प्रभारी डॉ अजय घई ने बताया कि 45 पार वाले लोगों का टीकाकरण पहले की तरह चलता रहेगा। पहले से बनाए गए बूथ चलते रहेंगे।