कैण्ट थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो महिलाओं से छेड़छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त महिलाओं ने कैण्ट थाने में मुकदमा दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार शहर घूमने आए महेशपुर लोहता निवासिनी एक युवती ने अपने साथ घुमाने वाले ओला चालक के खिलाफ कैन्ट थाने में छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। युवती के अनुसार वह घर से शहर घूमने के लिए आई थी। घूमने के लिए उसने ओला टैक्सी लिया। घूमते हुए वह छावनी क्षेत्र के होटल में चालक के साथ खाना पीना हुआ। आरोप है कि शाम सात बजे खाने के बाद घर जाने की बात कहने पर ओला चालक जमुरणी, दुर्गावती, भभुआ बिहार निवासी शिव तिवारी ने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू किया। विरोध करने पर मारपीट भी की। सूचना पर पहुचीं कैन्ट पुलिस दोनों को थाने लाकर पूछताछ की तथा युवती के परिजनों को भी थाने बुलाया। फिलहाल माथापच्ची के बाद कैन्ट पुलिस ने युवती के तहरीर पर चालक शिव के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं ब्रिज इन्क्लेव,सुंदर पुर निवासिनी विवाहिता ने अपने पति के मित्र द्वारा कचहरी के बाहर कपड़े खिंचने व छेड़छाड़, अश्लील हरकत करने व मुकदमे से न हटने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में कैन्ट में मुकदमा दर्ज कराया। विवाहिता के अनुसार घरेलू हिंसा का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। आरोप है कि पति सुधीर मिश्र का मित्र जानकी धाम शिवपुर निवासी दयाल शरण उर्फ लाल मिश्र ने उसे कचहरी के बाहर मित्र के जीवन को बर्बाद करने का आरोप लगाते हए कपड़े खीच कर दुव्र्यवहार करते हुए अश्लील हरकत की तथा मुकदमे से न हटने पर बच्चों सहित जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।