Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ओवैसी का पीएम मोदी पर निशाना,


  •  संसद के मॉनसून सत्र के बार-बार स्थगित होने के साथ एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को मौजूदा गतिरोध के लिए नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि संसद में कामकाज नहीं होने के लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। हैदराबाद के सांसद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी दल पेगासस मुद्दे, कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान लोगों की मौत, किसानों के आंदोलन सहित कई मुद्दों को उठाना चाहते हैं लेकिन सरकार सुनने और जवाब देने के लिए तैयार नहीं है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष ओवैसी ने पूछा, ”संसद चलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। पेगासस पर बहस होने दें। सरकार क्यों डरी हुई है? वे क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, ”विपक्ष चाहता है कि संसद चले, लेकिन आप (सरकार) नहीं चाहते कि यह चले। आप हंगामे के बीच विधेयकों को पारित करना चाहते हैं। क्या यही लोकतंत्र है?”