औरंगाबाद (आससे)। ८२वें स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ ४७वीं बटालियन द्वारा ‘रन एलांग विद गन’ थीम के साथ शानदार मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थानीय सत्येन्द्र नारायण सिन्हा पार्क से मैराथन दौड़ को सीआरपीएफ ४७ वीं बटालियन के कमान्डेंट याद राम बुनकर ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में सैकड़ों की संख्या में युवक, युवतियां एवं सीआरपीएफ के जवानों ने हिस्सा लिया। मैराथन दौड़ पार्क से रमेश चौक महाराजगंज रोड होमे पुन: पार्क तक ५ किमी. दूरी पूर्ण कर समाप्त हुआ।
इस अवसर पर कमांडेट श्री बुनकर ने कहा यदि आपने जोश, जज्बा व जुनून हो तो सीआरपीएफ ज्वाईन किजिए। सीआरपीएफ देश की एकता अखंडता अक्षुण्ण रखते हुए करोड़ों लोगों की सेवा के लिए संकल्पित है। इस ५ किमी. लंबे मराथन दौड़ प्रतियोगिता में अव्वल रहे अमित कुमार, रवि रंजन कुमार एवं सुजीत कुमार को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
श्री बुनकर ने कहा कि यह दौड़, स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं देश में खुशी, सुख-समृद्धि तथा शांति के लिए आयोजित किया गया। इस मैराथन दौड़ के मुख्य अतिथि औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी सुधीर कुमार पोरेका ने मैराथन दौड़ में शामिल युवाओं का उत्साहवर्धन किया और जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सदर एसडीपीओ अनूप कुमार एवं सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।
आज गुरूवार की सुबह सीआरपीएफ द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ काफी व्यवस्थित था। जगह-जगह पर सीआरपीएफ के जवान धावकों की सुविधा के लिए पानी की बोतले व अन्य सामाने लेकर खड़े थे। मैराथन दौड़ में शामिल धावक महाराजगंज रोड स्थित एक्सिस बैंक के पास टोकन लेकर सतेन्द्र नारायण सिन्हा पार्क दानी बिगहा पहुंचे। जहां ५ कि.मी. लंबा मैराथन दौड़ समाप्त हुआ।