नई दिल्ली, । भारतीय सिनेमा में इस वक्त दक्षिण भारतीय फिल्मों का खूब शोर है। तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हो रहीं फिल्में पिछले कुछ वक्त से जिस तरह से पूरे देश में लोकप्रियता हासिल कर रही हैं, वो अभूतपूर्व है। हाल ही में तेलुगु फिल्म पुष्पा- द राइज की हिंदी बेल्ट में सफलता ने ट्रेड पंडितों को भी हैरान कर दिया। अब कंगना रनोट ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की बेतहाशा सफलता पर अपनी राय दी है और तीन वजहें बतायी हैं, जिसके चलते साउथ सिनेमा की फिल्मों को अखिल भारतीय स्तर पर इतना सराहा जा रहा है। साथ ही कंगना ने इन फिल्ममेकर्स को बॉलीवुड से बचने की चेतावनी भी दी।
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इन कारणों का जिक्र किया है, जिसके चलते साउथ कंटेंट और सुपर स्टार्स का इतना क्रेज है। कंगना ने इसकी पहली वजह बतायी है कि साउथ फिल्मों का कंटेंट की जड़ें भारतीय संस्कृति में गहरे तक पैबस्त हैं। दूसरी वजह है कि वो अपने परिवारों से बेहद प्यार करते हैं और उनके रिश्तों में पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव नहीं है, वो भारतीय मान्यताओं के अनुरूप हैं। उनके जज्बे और काम के प्रति समर्पण का कोई मुकाबला नहीं है।