Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

कंगना रनौत के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे आशीष कौल,


  • मुंबई। बॉलीवुड की बड़बोली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक के बाद एक मुसीबतों में फंसती नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘मणिकर्णिका रिटर्न: द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। मणिकर्णिका रिटर्न्स में ‘कश्मीर की रानी’ की कहानी को बयां किया जाएगा। हालांकि, फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही इसपर चोरी का आरोप लग गया था। इसी मामले को लेकर अब लेखक आशीष ने ऐक्ट्रेस के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है।

‘दिद्दा’ के राइटर आशीष कौल (Ashish Kaul) के मुताबिक कंगना ने उनकी स्क्रिप्ट को चोरी कर अपना बनाया है। फिल्म में कंगना जम्मू-कश्मीर की रानी दिद्दा का रोल प्ले करने वाली हैं। रानी दिद्दा ने आक्रांता महमूद गजनवी को दो बार मात दी थी। वहीं, इस मामले पर आशीष की वकील दनान शेख और योगिता जोशी ने कहा है,’हमने जावेद अख्तर जी को एक पत्र लिखा है और उनके जवाब से पता चला कि पासपोर्ट आवेदन के दौरान कंगना ने जो फैक्ट्स बताए हैं वह गलत है और यह एक गंभीर अपराध है। हम ये बात हाई कोर्ट में पेश करेंगे और अगर अदालत में यह धोखाधड़ी साबित हो जाता है तो इसका परिणाम जरूर निकलेगा।’