खेल

कंगारुओंको मिला लाबुशेनका सहारा


चौथा टेस्ट-पहला दिन: फिटनेस समस्याओंसे जूझते भारतके अनुभवहीन गेंदबाजोंका प्रभावी प्रदर्शन, गाबामें आस्ट्रेलियाके २७४ रनपर उखाड़े पांच विकेट
ब्रिसबेन (एजेन्सियां)। फिटनेस समस्याओं से जूझते भारत के अनुभवहीन गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन के बीच मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतक जमाकर निर्णायक चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शक्रवार को आस्ट्रेलिया को पांच विकेट पर २७४ रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। अपने प्रमुख खिलाडिय़ों की फिटनेस समस्याओं से जूझ रही भारतीय टीम को एक और झटका तब लगा जब ग्रोइन में दर्द के कारण तेज गेंदबाज नवदीप सैनी मैदान से चले गये। उन्हें स्कैन के लिये ले जाया गया है। शुरूआती दो विकेट १७ रन पर गंवाने के बाद आस्ट्रेलिया ने लाबुशेन के १०८ रन की मदद से मैच में वापसी की। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान टिम पेन ३८ और कैमरन ग्रीन २८ रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने छठे विकेट के लिये ६१ रन की अटूट साझेदारी कर ली है। आखिरी सत्र में भारतीय टीम को एक गेंदबाज की कमी खली जिसका मेजबान बल्लेबाजों ने फायदा उठाया। आखिरी सत्र में गिरे दोनों विकेट टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले टी नटराजन के नाम रहे जिन्होंने मैथ्यू वेड (८७ गेंद में ४५ रन) और लाबुशेन को लगातार दो ओवरों में पवेलियन भेजा। इसके साथ ही उन्होंने दोनों के बीच ११३ रन की साझेदारी भी तोड़ी। वेड ने शर्दूल ठाकुर को कैच थमाया जबकि लाबुशेन विकेट के पीछे कैच देकर लौटे। लाबुशेन ने २०४ गेंद में नौ चौकों की मदद से १०८ रन बनाये। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने स्टीव स्मिथ (३६) के रूप में बड़ा विकेट लिया जिन्होंने शार्ट मिडविकेट पर रोहित शर्मा को कैच थमाया। स्मिथ और लाबुशेन ने ६९ रन की साझेदारी की थी। स्मिथ के जाने के बाद ऐसा लगा कि टीम इंडिया फ्रंटफुट पर आ जायेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। लाबुशेन ने अद्र्धशतक जमाने के बाद तेजी से बल्लेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सैनी की गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा से गलती हुई जिन्होंने लाबुशेन के कैच टपकाये। इसके तुरंत बाद सैनी दर्द के कारण मैदान से चले गये और उनकी बची एक गेंद रोहित शर्मा ने फेंकी। लाबुशेन ने इसका पूरा फायदा उठाया और इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने मैथ्यू वेड के साथ १६९ गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी की। इसके बाद लाबुशेन ने अपना भी टेस्ट शतक पूरा किया। ये टेस्ट करियर में लाबुशेन का पांचवां शतक है। लाबुशेन के शतक के बाद ऐसा लग रहा था कि अब आस्ट्रेलिया बड़े स्कोर तक आसानी से चला जायेगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। ६४वें ओवर में टी नटराजन ने मैथ्यू वेड को शार्ट गेंद पर आउट कर दिया। इसके बाद अपने अगले ओवर में नटराजन ने शतकवीर लाबुशेन को भी चलता कर दिया। नटराजन ने महज आठ गेंदों में टीम इंडिया को दो सफलताएं दिलाई। इससे पहले आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मार्कस हैरिस पहले ही सत्र में पवेलियन लौट गये। वार्नर पूरी तरह फिट नहीं थे और क्रीज पर सहज भी नहीं दिखे। वह एक रन बनाकर सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे। रोहित ने अपने दाहिने ओर डाइव लगाकर यह कैच लपका। वेस्टइंडीज के खिलाफ २०१८ में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके महज १० गेंद डाल सके शार्दूल ठाकुर ने आउटस्विंग पर हैरिस को चकमा दिया और वह पांच के निजी योग पर स्क्वेयर लेग में वाशिंगटन सुंदर को कैच देकर पवेलियन लौटे। अपने प्रमुख खिलाडिय़ों की फिटनेस समस्या से जूझ रही भारतीय टीम के लिये सुंदर और नटराजन ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। नटराजन भारत के ३००वें टेस्ट क्रिकेटर बने और एक ही दौरे पर तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गये। उन्हें अभ्यास गेंदबाज के तौर पर रोका गया था लेकिन प्रमुख गेंदबाजों की चोटों के कारण उन्हें टेस्ट में भी पदार्पण का मौका मिल गया। सिडनी टेस्ट के नायक रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी चोट के कारण बाहर हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला रविंद्र जडेजा भी चोटों के कारण यह टेस्ट नहीं खेल सके ।
स्कोर बोर्ड
आस्ट्रेलिया पहली पारी-डेविड वार्नर का रोहित शर्मा बो सिराज १, मार्कस हैरिस का सुंदर बो शार्दूल ठाकुर ५, मार्नस लाबुशेन का पंत बो नटराजन १०८, स्टीव स्मिथ का रोहित शर्मा बो सुंदर ३६, मैथ्यू वेड का शार्दूल ठाकुर बो नटराजन ४५, कैमरन ग्रीन खेल रहे २८, टिम पेन खेल रहे ३८, अतिरिक्त-१३, कुल-८७ ओवर में पांच विकेट पर २७४ रन, विकेट गिरे-१-४, २-१७, ३-८७, ४-२००, ५-२१३, गेंदबाजी- सिराज १९-८-५१-१, नटराजन २०-२-६३-२, शार्दूल ठाकुर १८-५-६७-१, सैनी ७.५-२-२१-०, सुंदर २२-४-६१-१, रोहित ०.१-०-१-०।