जौनपुर

कड़ी मशक्कतके बाद चालक सहित ट्रैक्टरको बाहर निकाला


  • एनडीआरएफ टीमको बीस घंटे बाद मिली सफलता
    मडिय़ाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव में बीते सोमवार को 9 बजे के लगभग गांव का ही कल्लू उर्फ मोनू बेनबंसी पुत्र बलवंत बेनवंशी ट्रैक्टर सहीत तीस फुट गहरे कुएं में गिर पड़ा था जिससे गांव में हंगामा मच गया। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स व फायर ब्रिगेड टीम पहुंचकर बचाव कार्य जारी रखा तत्पश्चात जेसीबी मशीन लगाकर बगल में खुदाई करके पंप द्वारा पानी निकालकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा गया। जो लगभग 9 बजे रात तक चलता रहा लेकिन सफलता नहीं मिली। इस घटना को लेकर प्रशासन काफी चिंतित था। इसके लिए एनडीआरएफ टीम मौके पर बुलाई गई। जिस पर मंगलवार को सुबह तड़के ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखते हुए 1 घंटे के भीतर चालक सहित ट्रैक्टर को बाहर निकालने में सफलता प्राप्त कर लिया। चालक मृत अवस्था में पाया गया। मौके पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा रहा तथा साथ ही साथ गांव में भी हड़कंप मचा हुआ था। लगभग 20 घंटे बाद यह सफलता एनडीआरफ टीम को मिली तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस लिया।