News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली स्वास्थ्य

कनाडा में 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर कोविड वैक्सीन को मंजूरी


  • कनाडा ने 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक की कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के स्वास्थ्य मंत्रालय में सीनियर एडवाइर, सुप्रिया शर्मा ने कहा, “विभाग ने तय किया है कि ये वैक्सीन इस कम आयु वर्ग में उपयोग किए जाने के लिए सुरक्षित और प्रभावी है.” कनाडा में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए ये पहली वैक्सीन है, जिसे मंजूरी दी गई है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में कोविड के साढ़े 12 लाख केसों में से करीब 20% मामले 19 साल से कम उम्र के लोगों में सामने आए हैं.

भारत सरकार से बात कर रही फाइजर

फाइजर भारत में अपनी COVID-19 वैक्सीन के लिए ‘जल्द मंजूरी’ की मांग के साथ सरकार से बात कर रही है. फाइजर के CEO अल्बर्ट बूर्ला ने 3 मई को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से, हमारी वैक्सीन भारत में रजिस्टर्ड नहीं है, हालांकि हमारा आवेदन महीनों पहले पेश किया गया था.”

उन्होंने कहा, “अभी हम अपनी फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को देश में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराने के लिए एक शीघ्र स्वीकृति मार्ग को लेकर भारत सरकार के साथ चर्चा कर रहे हैं.”