, नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ मारपीट व स्याही फेंकने वाले मामले में दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान न्यू उस्मानपुर निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है।
17 मई को हुई थी कन्हैया के साथ मारपीट
कन्हैया के साथ बीते शुक्रवार को मारपीट हुई थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था। कन्हैयार न्यू उस्मानपुर चौथे पुश्ता में चुनाव प्रचार कर रहे थे उसी वक्त कुछ लोग उन्हें माला पहनाने आए और इसी दौरान कन्हैया की पिटाई कर दी। इसके बाद उनके ऊपर इंक भी फेंका।
वीडियो में कार्यकर्ता आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं भारत के टुकड़े-टुकड़े का नारा लगाने वालों का वह यही हाल करेंगे। देश का अपमान वह किसी कीमत पर नहीं सहेंगे।
पीटने वाला मुख्य शख्स दक्ष चौधरी है
पीटने वाला मुख्य व्यक्ति लोनी निवासी दक्ष चौधरी बताया जा रहा है। इस मामले में पार्षद छाया शर्मा ने न्यू उस्मानपुर थाने में लिखित शिकायत दी है।
आरोप लगाया है कि उनके कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक थी। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार आए हुए थे। बैठक खत्म होने पर जब सब लोग बाहर जाने लगे तभी कुछ लोग आए और उनपर व कन्हैया कुमार को पीटने लगे।