Latest News खेल

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने खोले पत्ते,


नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार से कानपुर में मैदान पर उतरेगी। इस टेस्ट मैच में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में नए खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिलने वाला है। नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे ने इस बात को पक्का कर दिया।

कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले रहाणे ने मीडिया से बात की। उन्होंने प्रतिभाशाली बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के टेस्ट डेब्यू करने की बात को पक्का किया। गौरतलब है ओपनर केएल राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह टीम में शामिल किए गए सूर्यकुमार यादव के भी डेब्यू करने की उम्मीद की जा रही है। लेकिन अगर प्लेइंग इलेवन में उनको जगह मिली को किस जगह बल्लेबाजी करेंगे यह तय नहीं।

मैच के पहले मीडिया से बात करते हुए रहाणे ने कहा, “श्रेयस अय्यर अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं।”

पहले मैच में कप्तान विराट नहीं खेलेंगे जिससे चौथे स्थान पर बल्लेबाजी कौन करेगा यह सवाल सबसे मन में है। रहाणे ने यह साफ कर दिया है कि अय्यर कानपुर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे और वह संभवत: कोहली की जगह चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।