Latest News छत्तीसगढ़ नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राजस्थान राष्ट्रीय

कब, कहां और कैसे देखें मध्य प्रदेश सहित चारों राज्यों के सबसे तेज चुनावी रिजल्ट


नई दिल्ली। : मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और अब तीन दिसंबर दिन रविवार का सभी को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि रविवार को ही सभी राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला होगा। हालांकि, एग्जिट पोल सामने आने के बाद भाजपा, कांग्रेस और बीआरएस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन चुनाव नतीजे सामने आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी।

कब शुरू होगी काउंटिंग?

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होगी, जबकि मिजोरम के चुनावी परिणाम चार दिसंबर को सामने आएंगे। ऐसे में सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और इसी के साथ ही रुझान सामने आने लगेंगे, लेकिन रुझान तेजी से बदल भी सकते हैं, क्योंकि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होती है और इसके बाद ईवीएम खुलती है।

कहां देखें चुनावी परिणाम?

चुनावी परिणाम की सबसे सटीक और तत्काल जानकारी प्राप्त करने के लिए जिनमें यूट्यूब, ट्विटर, फेसबुक, वॉट्सएप चैनल शामिल है।