नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर रहे भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का कहना है कि अजिक्य रहाणे और टीम प्रबंधन ने पूरा सहयोग किया है और उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि वह प्लेइंग इलेवन में नहीं है। कुलदीप यादव को इंगलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में रखा गया है। हालांकि वह प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या नहीं इस पर अभी संदेह बरकरार है। कुलदीप ने कहा, रहाणे और टीम प्रबंधन ने मेरे साथ पूरा सहयोग किया और मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं अंतिम एकादश से बाहर हूं। सहायक स्टाफ, कोच रवि शास्त्री और कप्तान सभी मुझ पर करीबी नजर रखते थे। जब आप नहीं खेल रहे होते हैं तो टीम प्रबंधन के लिए उस खिलाड़ी पर ध्यान केंद्रित करना आसान नहीं होता लेकिन उन्होंने ऐसा किया। उन्होंने कहा, जब कोई खिलाड़ी टेस्ट पदार्पण के पहले दिन पहला विकेट लेता तो यह एक अलग तरीके का अनुभव होता है। इस दौरान कई भावनाएं सामने आती है। मेरा सफर भी उस दिन शुरु हुआ और तब से मेरा टीम के कप्तान और कोचों के साथ बेहतर तालमेल रहा है जो मेरे लिए काफी अच्छा है। कुलदीप ने कहा, मैंने अपने पिता से एक चीज सीखी है कि जो चीज आपके नियंत्रण में नहीं हो उसके बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। मेरे पिता ने कहा था कि जाहिर है तुम्हें नहीं खेल पाने का अफसोस होगा लेकिन जब तुम्हें मौका मिले तो अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करो। यह तुम्हारे नियंत्रण में है। हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि यह मेरे लिए काफी कठिन था लेकिन जब टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ २-१ से जीत मिली तो मुझे बाहर बैठने में कोई दिक्कत नहीं हुई। मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि मैं उस टीम का सदस्य रहा जिसने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती। इस गेंदबाज ने कहा, जब कोई खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेलता है तो उसका आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है। अगर मैं इंग्लैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेला तो मैं अगले मैच के लिए अच्छी स्थिति में रहूंगा।
Related Articles
नेत्रा कुमानन ने रचा इतिहास, ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला नौकाचालक
Post Views: 462 नई दिल्ली. नेत्रा कुमानन बुधवार को ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला नौकाचालक बनीं. उन्होंने ओमान में एशियाई क्वॉलिफायर की लेजर रेडियल स्पर्धा में शीर्ष स्थान पर रहकर यह उपलब्धि अपने नाम की. 23 साल की नेत्रा लेजर रेडियल क्लास स्पर्धा में अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और हमवतन रम्या सरवनन […]
एशिया कप टीम सेलेक्शन से खुश नहीं हैं पूर्व चयनकर्ता, इस गेंदबाज को करना चाहते हैं शामिल
Post Views: 511 नई दिल्ली, । एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में केवल तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। टीम में भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और युवा अर्शदीप सिंह को जगह मिली है लेकिन भारत के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता इस टीम […]
IND vs ZIM T20 World Cup : भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया, 8 अंकों के साथ बने टेबल टॉपर
Post Views: 457 नई दिल्ली, : भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया है। जिम्बाब्वे के सामने 187 रन का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 17.2 ओवर में केवल 115 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की तरफ से सर्वाधिक 3 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते […]