खेल

सीरीज जीतनेका भारत प्रबल दावेदार-केविन पीटरसन


चेन्नै (एजेन्सियां)। इंगलैंड के लिए नौ साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले ४० साल के पीटरसन ने कहा कि उन्हें यह मानने में कोई झिझक नहीं है भारत इस सीरीज को जीतने का १०० प्रतिशत दावेदार है। इसमें इंगलैंड की रोटेशन नीति की भी भूमिका होगी जिसमें मुख्य खिलाडिय़ों को विश्राम दिया जाएगा। पीटरसन ने कहा, भारत को घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा। कोहली वापस आ गए हैं। इंगलैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है। मुझे लगता है कि जॉनी बेयरस्टॉ को यहां होना चाहिए था लेकिन मुझे नहीं लगता की वह यहां है। उन्होंने कहा, भारत निश्चित रूप से जीत का दावेदार है। १०० प्रतिशत दावेदार हैं, क्योंकि इंगलैंड ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है या वे निश्चित रूप से अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ सीरीज शुरू नहीं कर रहे हैं। इंगलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कार्क का भी मानना है कि भारतीय टीम इस सीरीज को जीतेगी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भारत सीरीज जीतेगा। मुझे लगता है कि इंगलैंड भी अब बेहतर स्थिति में है।