Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते फिसला बाजार, निफ्टी 18000 के नीचे


नई दिल्ली, । वैश्विक बाजारों में चल रही बिकवाली का असर अब भारतीय बाजारों पर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। दोनों ही मुख्य सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक, बीएसई सेंसेक्स 399 अंक या 0.65 प्रतिशत गिरकर 60,427 अंक या एनएसई निफ्टी 130 अंक या 0.72 प्रतिशत गिरकर 17998 अंक पर पहुंच गया।

 

एनएसई पर सुबह 9:50 मिनट तक 225 शेयर बढ़त के साथ और 1731 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। फार्मा को छोड़कर ऑटो, आईटी, सरकारी बैंक, एफएमसीजी, मेटल और आयल-गैस के साथ लगभग सभी इंडेक्स लाल निशान में है।

 

टॉप लूजर्स और गेनर्स

सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, नेस्ले और रिलायंस बढ़त के साथ, जबकि टाइटन, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, एचयूएल, आईटीसी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

 

रुपये में 3 पैसे की गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को दबाव देखा गया। डॉलर के मुकबले रुपया 82.79 पर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी ऐसे समय पर देखी जा रही है, जब अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के बाद डॉलर दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले मजबूत होता जा रहा है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.76 पर बंद हुआ था।