- कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पर को लेकर पिछले काफी समय से जोर आजमाइश चल रही है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है. दोपहर 12 बजे इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि यह बैठक अध्यक्ष पद को लेकर ही बुलाई गई है. गौरतलब है कि राहुल गांधी पहले ही अध्यक्ष पद से इनकार कर चुके हैं. उधर सोनिया गांधी की सेहत भी ठीक नहीं रहती है. ऐसे में कांग्रेस नए अध्यक्ष पर को लेकर बैठकें तेज हो गई हैं.
चुनाव में लगातार हार से उठे सवाल
कांग्रेस पार्टी का पिछले कुछ समय से चुनाव में खराब प्रदर्शन जारी है. हाल में हुए पश्चिम बंगाल असम के विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब रहा. अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. अध्यक्ष पद को लेकर जारी मंथन में कई नाम सामने आए थे. राहुल गांधी पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह पार्टी का अध्यक्ष पद नहीं संभालेंगे. ऐसे में किसी वरिष्ठ नेता की तलाश की जा रही थी. माना जा चुका है कि कमलनाथ के नाम पर मुहर लग चुकी है.