कराची, । पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआइए) ने शुक्रवार को एक बड़े विपक्षी नेता को गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और पूर्व सीनेटर चौधरी तनवीर खान को कराची में भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तानी अखबार द डान की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने आरोप लगाया कि तनवीर खान संयुक्त अरब अमीरात के लिए एक उड़ान में सवार होकर देश से भागने की कोशिश कर रहे थे।
द डान ने सूत्रों के हवाले से कहा कि तनवीर की गिरफ्तारी के कई प्रयास विफल होने के बाद एहतियात के तौर पर पंजाब के भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते के अनुरोध पर एफआइए की ब्लैक लिस्ट में शामिल किया गया था।
भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते को सौंप दी जाएगी गिरफ्तारी
एफआइए को पूर्व सीनेटर के देश से भागने के संभावित कदम के बारे में पहले ही अवगत करा दिया गया था। उसका नाम तदनुसार ब्लैकलिस्ट में शामिल किया गया और वह आज कराची हवाई अड्डे पर था जहां उसे एफआइए इमिग्रेशन टीम ने गिरफ्तार किया था। एफआइए टीम को उम्मीद है कि शनिवार को उनकी हिरासत पंजाब के भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते को सौंप दी जाएगी।