- नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के तौर पर जाने जाते हैं। साल 2016 में उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद अपने अजीबोगरीब एक्शन, वैरिएशन व सटीक यॉर्कर के दम पर वो सिमित प्रारूप में स्पेशलिस्ट गेंदबाज बन गए। अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में भी जगह बना ली। बुमराह ने साल 2018 की शुरुआत में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और इसके बाद से वो लगातार टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय धरती पर ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं और अब तक खेले 18 टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 83 विकेट लिए हैं जबकि उनका इकॉनामी रेट 2.70 का रहा है तो वहीं उनका औसत 22.10 का रहा है। टेस्ट में वो पांच फाइफर ले चुके हैं जबकि एक बार उन्होंन हैट्रिक भी लिया है। जसप्रीत बुमराह से सभी को काफी उम्मीदें हैं कि भविष्य में वो इसी तरह से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे। अब 27 साल के बुमराह को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने एक बोल्ड क्लेम किया है।





