Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कर्नाटक: ठेकेदार संतोष पाटिल खुदकुशी केस में मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ केस दर्ज,


बेंगलुरु,। कर्नाटक में ठेकेदार संतोष पाटिल खुदकुशी (Contractor Santosh Patil Death) केस में आरोपी मंत्री केएस ईश्वरप्पा की प्रतिक्रिया सामने आई है। पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि मेरे इस्तीफा का कोई सवाल नहीं है। ईश्वरप्पा ने कहा, ‘सुसाइड नोट झूठा प्रचार है। मैंने सीएम बोम्मई और पार्टी अध्यक्ष को सूचित किया है कि मेरे मंत्री पद से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है।’

मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

इससे पहले मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने बताया कि ईश्वरप्पा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बोम्मई ने कहा कि वह इसको लेकर ईश्वरप्पा से बात करेंगे। वहीं, मंत्री केएस ईश्वरप्पा पर कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने ईश्वरप्पा को बर्खास्त करने की मांग की है। इससे पहले, मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।