Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कर्नाटक में अब टोपी बनाम भगवा गमछे की जंग, बीएमटीसी कर्मी ड्यूटी के दौरान पहन रहे नमाजी टोपी


बेंगलुरु, । कर्नाटक में हिजाब का विवाद अभी शांत हुआ ही था कि अब राज्य में नमाजी टोपी बनाम भगवा गमछे के मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है। राज्य के स्वामित्व वाली बेंगलुरु मेट्रोपालिटन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (बीएमटीसी) के हिंदू कर्मचारियों का एक वर्ग मुस्लिम ड्राइवरों, कंडक्टरों और अन्य लोगों के नमाजी टोपी पहनने पर आपत्ति जता रहा है। यही नहीं, इसके विरोध में अब वे भगवा गमछा डालकर ड्यूटी कर रहे हैं।

हिंदू कर्मचारियों ने अपने मुस्लिम सहयोगियों द्वारा टोपी पहनने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह बीएमटीसी द्वारा निर्धारित वर्दी नियमों का भी उल्लंघन है। बीएमटीसी ने अपने कर्मचारियों के लिए वर्दी तय की हुई है।

हालांकि ड्यूटी के दौरान नमाजी टोपी पहनने वाले मुस्लिम कर्मचारियों ने उन्हें हटाने से साफ इन्कार कर दिया है। इसने जवाबी कार्रवाई में हिंदू कर्मचारियों को भगवा गमछा डालने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने ‘केसरी कर्मचारी संघ’ के नाम से एक एसोसिएशन भी बना ली है।