Latest News नयी दिल्ली

कर्नाटक में कोरोना का तांडव, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा बोले- बढ़ सकता है लॉकडाउन


बेंगलुरू. कर्नाटक में भी कोरोना वायरस (Corona) का कहर लगातार जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 41 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 373 मरीजों की वायरस ने जान ले ली है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कर्नाटक में लॉकडाउन की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि राज्य में इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं. फिलहाल कर्नाटक सरकार की ओर से राज्य में 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है, जिसे आगे बढ़ाने की सिफारिश केंद्रीय मंत्री कर रहे हैं. सदानंद गौड़ा ने कहा है कि – ‘लॉकडाउन सफल रहा है इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं. मुंबई, दिल्ली और कर्नाटक का बेंगलुरु शहर इसकी मिसाल है. बीते कुछ दिन से (बेंगलुरू में) मामलों में गिरावट आ रही है.’ ऐसे में जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन को 24 मई के बाद भी आगे बढ़ाया जा सकता है. सदानंद गौड़ा बेंगलुरू के उत्तर ससंदीय क्षेत्र से सांसद हैं और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया.