News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कर्नाटक में लगेगा लॉकडाउन? सीएम येदियुरप्पा ने बुलाई मीटिंग,


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Chief Minister BS Yediyurappa) ने कोरोनोवायरस मामलों के बढ़ रहे आंकड़ों के बीच राज्य में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज अपने निवास पर एक बैठक बुलाई है. दरअसल कर्नाटक में बीते दिन 24 घंटे में रिकॉर्ड 14,738 संक्रमित मामले दर्ज किये गए. जिसमें से 10 हजार मामले केवल बेंगलूरु के थें वहीं राज्य में 66 मरीजों की मौत भी हुई है.

वहीं कोविड की बढ़ती रफ्तार से चिंतित राज्य सराकर ने कोरोना को फैलने से रोकने की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बीच, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने राज्य के सभी प्राईवेट अस्पतालों का 50 प्रतिशत बेड कोविड पेशेंट के लिए रिजर्व करने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर प्राईवेट अस्पताल उनके इस आदेश को पालन नहीं करता है तो अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

संक्रमण की रफ्तार कम करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि संक्रमण की रफ्तार कम करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.अभी राज्य के कुछ शहरों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया है, जरूरत पड़ने पर अन्य शहरों में भी इसे लागू किया जाएगा.