Latest News खेल नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कर्नाटक में Dream 11 का परिचालन बंद, कंपनी के संस्थापकों पर FIR दर्ज


  • बेंगलुरु, । हिंदुस्तान में IPL के लोकप्रिय होने के बाद से फैंटेसी क्रिकेट प्लैटफॉर्म्स की बाढ़ सी आ गई है। देश में इसकी शुरुआत ड्रीम 11 से हुई थी। ड्रीम 11 देश का सबसे पॉपुलर फैटेंसी स्पोर्ट्स ऐप है, जो इस साल IPL का स्पोंसर ब्रांड भी है, लेकिन अब इस ऐप को कर्नाटक में कानून प्रक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, कर्नाटक में ड्रीम 11 को बैन कर दिया गया है। हालांकि कंपनी ने खुद राज्य में अपने परिचालन को बंद करने का फैसला लिया है, क्योंकि कंपनी के फाउंडर हर्ष जैन और भावित शेठ के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है।

FIR के बाद कंपनी ने परिचालन किया बंद

इस FIR के बाद रविवार को कंपनी की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि कर्नाटक में अब उसका परिचालन बंद कर दिया गया है, क्योंकि कंपनी पर फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म के लागू किए गए नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। कंपनी ने बयान में कहा कि कर्नाटक के हमारे यूजर्स ने ऐप के इस्तेमाल को लेकर चिंता जाहिर की है, जिसके बाद हमने इस ऐप को कर्नाटक में इस्तेमाल करने पर फिलहाल बैन लगा दिया है।