Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कर्नाटक सरकार के कर्मचारी एक मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


शिवमोगा, । सत्तारूढ़ भाजपा को झटका देते हुए कर्नाटक सरकार कर्मचारी संघ ने घोषणा की है कि सातवें वेतन आयोग को लागू करने की उनकी मांग पूरी नहीं होने पर राज्य में एक मार्च से सरकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

संघ के अध्यक्ष सी.एस. शदाक्षरी ने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों ने ड्यूटी पर नहीं जाने और राज्य भर में विरोध शुरू करने का फैसला किया है।

सीएम बोम्मई ने लाखों कर्मचारियों को दुखी किया

संवाददाताओं से बात करते हुए, शदाक्षरी ने कहा, “मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सरकारी कर्मचारियों के प्रति आंखें मूंद ली हैं। सीएम बोम्मई के रवैये ने नौ लाख सरकारी कर्मचारियों को दुखी कर दिया है।”

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग

शदाक्षरी ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों और अन्य संस्थानों में काम से अनुपस्थित रहकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध तभी वापस लिया जाएगा, जब सरकार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए अंतरिम आदेश पारित करेगी। अगर ऐसा नहीं होता है, तो हम आंदोलन जारी रखेंगे।