कलेर (अरवल)। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग सोमवार को पूरी हो गई। कलेर में करीब 4 वर्षो से निर्माण हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सोमवार को जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने फ़ीता काटकर किया। मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस नवनिर्मित भवन में 30 बेड की सुव्यवस्थित व्यवस्था के साथ रोगियों एवं चिकित्सकों के रहने के लिए अलग से कमरा का निर्माण किया गया है। सामुदायिक चिकित्सा भवन में रोगियों के लिए तमाम सुविधाओं के साथ जांच की भी व्यवस्था किया गया है।
साथ ही दो मंजिलें सामुदायिक चिकित्सा भवन में अलग-अलग वार्डो के साथ पूछताछ काउंटर भी व्यवस्थित किया गया है। सामुदायिक चिकित्सा भवन की अधार सबसे निचले तल्ले पर प्रसूति महिलाओं के अलावे गंभीर रोगियों के लिए अलग-अलग वार्डो में विभक्त किया गया है। सभी वार्डों में पीने का पानी महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया गया है। आधुनिक रूप से बनाए गए इस चिकित्सा भवन में फि़लहाल किसी तरह का कोर कसर नहीं छोड़ी गई है। जिला पदाधिकारी जे प्रदर्शनी ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि केवल भवन का उद्घाटन होने से आम लोगों को कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा, इसलिए रोगियों को इलाज के लिए जल्द व्यवस्था की जाए।