चंदौली

चंदौली।डीएम ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक


चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पोलिंग पार्टियों हेतु वाहन/बस की पर्याप्त व्यवस्था मुकम्मल कर लेने के निर्देश सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को दिए। ब्लॉक स्तर पर सभी कार्य व्यवस्थित रूप से पूर्ण करा लें समुचित बैरिकेडिंग, लाइट एवं साउंड की पर्याप्त व्यवस्था पानी टैंकर आदि का प्रबंध सुनिश्चित रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बूथों पर आवश्यक सुविधाएं का प्रबंध विद्युत कनेक्शन, पानी, शौचालय, फर्नीचर सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त करा लेने के निर्देश दिये। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सैनिटाइजेशन सुनिश्चित करा लेने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। कोई भी एजेंट बूथ के अंदर नहीं जायेंगे। सभी ब्लॉक पर कंट्रोल रूम स्थापित करा दिया जाए। पोलिंग पार्टियों के लिए मास्क सैनिटाइजर सहित अन्य कोविड से संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कोबिड महामारी के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि ऑक्सीजन का पर्याप्त प्रबंधन सुनिश्चित किया जाय। बायोमेडिकल, पीपीई कीट आदि का डिस्पोजल का समुचित प्रबंध सुनिश्चित हो। इमरजेंसी सेवाएं अलर्ट पर रखें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, एआरटीओ, जिला पूर्ति अधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।