Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कल से बिगड़ेगा मौसम, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी


  1. शुक्रवार से मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. जम्मू-कश्मीर लद्दाख में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते 22 से 24 अक्तूबर तक कुछ हिस्सों में भारी बारिश बर्फबारी के आसार हैं. मौलम विभाग की ओर से जम्मू, कश्मीर लद्दाख को एडवाइजरी जारी कर संभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन मजबूत बनाने के लिए कहा है. भारी बर्फबारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य हाईवे प्रभावित हो सकते हैं. दूसरी तरफ पिछले दिनों कश्मीर में कई स्थानों पर हुई बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट जारी है. गुलमर्ग न्यूनतम तापमान माइनस 1.4 डिग्री लेह माइनस 0.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडे रहे. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक 22 अक्तूबर की शाम से जम्मू कश्मीर लद्दाख में मौसम खराब होने की आशंका है. कश्मीर के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होगी. वहीं जम्मू संभाग में बिजली चमकने, बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

मैदानी इलाकों में दिखेगा असर
कश्मीर में बर्फबारी का मैदानी इलाकों में असर देखने को मिलेगा. रविवार से दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार समेत अन्य राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. राजधानी दिल्ली में पारा दो से तीन डिग्री तक लुढ़क सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में रविवार को बूंदाबांदी के आसार है.