Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

2022 में भारतीय कंपनियां इस साल से ज्यादा बढ़ाएंगी सैलरी: रिपोर्ट


  1. नौकरियों (Jobs) में कमी और अर्थव्यवस्था (Economy) की सुस्ती के बीच एक अच्छी खबर आई है. भारतीय कंपनियां अपने कर्मचारियों की सैलरी में अगले साल अच्छी बढ़ोतरी की योजना बना रही हैं. साथ ही रोजागर के अवसर भी बढ़ने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.

सैलरी बजट प्लानिंग रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में साल 2022 में कंपनियां सैलरी में औसतन 9.3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती हैं. इस रिपोर्ट को विलिस टावर वॉटसन ने तैयार किया है. इससे पहले 2021 में भारत में सैलरी में औसत बढ़ोतरी 8 फीसदी होने का अनुमान जताया गया था.

रिपोर्ट में अगले 12 महीनों में भारत में बिजनस की स्थिति ठीक होने की उम्मीद जताई गई है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सैलरी के मामले में भारत की स्थिति सबसे बेहतर रहने का अनुमान है.

रिपोर्ट में इंजीनियरिंग, आईटी, टेक्निकल स्किल, फाइनैंस आदि से जुड़े क्षेत्रों में भारी संख्या में भर्तियां होने की बात कही गई है, साथ ही इन भर्तियों में अच्छी सैलरी मिलने का भी अनुमान है.