Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कश्मीर के गांवों में ‘सॉफ्ट टारगेट’ की हत्याओं को रोकने के लिए नाइट पेट्रोलिंग शुरू


श्रीनगर, : कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आइजीपी) विजय कुमार ने कहा कि पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ कश्मीर के दूरदराज के गांवों में रात में गश्त शुरू कर दी है। जिन इलाकों में गैर-स्थानीय लोग व कश्मीरी हिन्दू रहते हैं या फिर काम कर रहे हैं, वहां चौकसी बढ़ा दी गई है। पिछले तीन दिनों में आतंकवादियों ने गैर स्थानीय व कश्मीरी हिंदुओं को निशाना बनाया है। इन हमलों को रोकने के इरादे से ही पुलिस ने नाइट पेट्रोलिंग शुरू करने का निर्णय लिया है।

आइजीपी कश्मीर ने कहा कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने कश्मीर के दूरदराज के गांवों में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाया है। जिन इलाकों में कश्मीरी हिंदू रह रहे हैं, वहां सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ गश्त का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। गैर-स्थानीय मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत बनाया गया है। यह सारी व्यवस्था आतंकवादियों द्वारा आसान लक्ष्यों पर हमला रोकने के इरादे से की गई है।