Latest News पटना बिहार

बिहार में कब तक चलेगी सरकार, जेडीयू ने कर दिया साफ- जब तक नीतीश कुमार, तब तक ही NDA


पटना, । क्‍या मुख्‍यमंत्री नतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दिल्‍ली की राजनीति में जाएंगे? फिर कौन बनेगा अगला मुख्‍यमंत्री? इन दिनों ऐसे कई सवाल बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में चर्चा में हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) ने कहा कि नीतीश कुमार अभी मुख्यमंत्री हैं, 2025 के बाद रहेंगे या नहीं, यह पता नहीं है। ऐसा ही बयान बुधवार को उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी दिया है। अन्‍य कई बीजेपी नेताओें ने भी पहले ऐसे बयान दिए हैं। इसपर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (JDU) की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। जेडीयू नेता व बिहार सरकार में मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव (Bijendra Prasad Yadav) ने कहा है कि नीतीश कुमार को लेकर पार्टी कोई समझौता नहीं कर सकती है। जब तक नीतीश कुमार हैं, तब तक ही राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) है।