नई दिल्ली, : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ”ये ‘संघ परिवार’ के लोग हैं, जो भारत को धर्म, भाषा और जाति के आधार पर ‘टुकड़े-टुकड़े’ में विभाजित कर रहे हैं। ये यात्रा इसके खिलाफ है। हमें देश को तोड़ने की कोशिशों के खिलाफ लड़ना होगा।”
‘भारत टूटा हुआ है’
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, ”भारत टूटा हुआ है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मकसद इसके नाम में छिपा है।” उन्होंने कहा, ”यात्रा का कोई चुनावी मकसद नहीं है। यात्रा खत्म होने के बाद चुनावी राजनीति पर चर्चा होगी।” उन्होंने ये भी कहा कि चुनावी जीत में विपक्षी एकता जरूरी होगी। चुनावों में जीत के लिहाज से यात्रा का मकसद पूरा होगा या नहीं, ये मैं अभी नहीं कह सकता।
क्या बोले सलमान खुर्शीद
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) भी विवादित बयान के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी भगवान राम नहीं हैं, लेकिन वो भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चल सकते हैं। वे (भाजपा) कह रही है कि आपको इस पर चलने का अधिकार नहीं है। हमें आपत्ति है, क्योंकि वो राम के बजाय रावण के रास्ते पर चल रहे हैं।”
सलमान खुर्शीद का बयान
बता दें कि ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की थी। उन्होंने कहा था, ”भगवान राम की ‘खड़ाऊ’ बहुत दूर तक जाती है। कभी-कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते, तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं। ऐसे ही हमने यूपी में खड़ाऊ चलाया है। अब जब खड़ाऊ यूपी पहुंच गया है तो राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे। राहुल गांधी असाधारण मनुष्य हैं। हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वो टी-शर्ट में बाहर जा रहे हैं। वो एक योगी की तरह हैं, जो अपनी ‘तपस्या’ ध्यान से कर रहे हैं।”