रांची

कांग्रेस राहत निगरानी समिति ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


कांग्रेस राहत निगरानी समिति ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रांची। प्रदेश कांग्रेस राहत निगरानी समिति ने राजधानी रांची सहित पूरे राज्य के लिए हेल्पलाइन नम्बर (9431109538) जारी किया है। इस पर निजी अस्पतालों के द्वारा पिछले 17 महीनों के दौरान हुए ज्यादती एवं भयादोहन के शिकार लोग अपनी पीड़ा और शिकायत की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं। समिति के सदस्य आलोक कुमार दूबे ने गुरुवार को कहा कि नवम्बर महीने के अंतिम सप्ताह में मोरहाबादी मैदान में जनता दरबार लगाकर आमजनों की समस्याओं की सुनवाई होगी। जनता दरबार में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सरकार के मंत्री को भी आमंत्रित किया जाएगा। दूबे ने कहा कि कई लोगों ने लिखित शिकायत की है कि कोरोना संक्रमण में निजी अस्पतालों की लापरवाही से मरीज का निधन भी हुआ और आर्थिक दोहन भी किया गया। उन्होंने कहा कि कई छोटे-मोटे कामगारों एवं व्यापारियों ने शिकायत किया है कि अस्पतालों में दवाई, ऑक्सीजन, पलंबर, राजमिस्त्री, बढ़ई मिस्त्री एवं अन्य छोटे व्यवसायियों का बकाये पैसे जो 50 हजार से लेकर लाखों करोड़ों तक है। प्रबंधन पिछले एक डेढ़ वर्षों से पैसे नहीं दे रही है। ऐसे कारोबारियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे लोग भी अपनी शिकायत व्हाट्सअप के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं। दूबे ने एक बार फिर निजी अस्पतालों से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण के 17 महीनों के दौरान आय व्यय का ब्योरा सार्वजनिक करें ताकि उनकी विश्वसनीयता कायम रहे।