- कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम ने काउंटी चैंपियनशिप इलेवन के खिलाफ होने वाले मैच के लिए शुक्रवार को अभ्यास शुरू किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी कर रही भारतीय टेस्ट पहले डरहम में काउंटी चैंपियनशिप इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।
बीसीसीआई ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया के अभ्यास का वीडियो पोस्ट किया।
वॉर्विकशायर के कप्तान विल रोड्स 20 जुलाई से रिवरसाइड स्टेडियम में तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारत इलेवन के खिलाफ काउंटी इलेवन का नेतृत्व करेंगे।
यॉर्कशायर के लिए भी खेल चुके रोड्स ने इस सीजन में 452 रन बनाए हैं। 14 सदस्यीय टीम में फॉर्म में चल रहे नॉटिंघमशायर के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद और जेम्स ब्रेसी भी शामिल हैं।
अब तक तीन टेस्ट खेल चुके हमीद ने मौजूदा काउंटी सीजन में 45 से अधिक की औसत से 642 रन बनाए हैं। इस बीच, ब्रेसी ने भारत के खिलाफ साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।
काउंटी सिलेक्ट इलेवन टीम: विल रोड्स (वार्विकशायर – कप्तान), रेहान अहमद (लीसेस्टरशायर), टॉम एस्पिनवेल (लंकाशायर), एथन बम्बर (मिडलसेक्स), जेम्स ब्रेसी (ग्लूस्टरशायर), जैक कार्सन (ससेक्स), ज़ैक चैपल (नॉटिंघमशायर), हसीब हमीद (नॉटिंघमशायर), लिंडन जेम्स (नॉटिंघमशायर), जेक लिब्बी (वॉस्टरशायर), क्रेग माइल्स (वॉर्विकशायर), लियाम पैटरसन-व्हाइट (नॉटिंघमशायर), जेम्स रे (समरसेट), रॉब येट्स (वार्विकशायर)।