Latest News उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर: रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वाले आरोपी के खिलाफ लगी रासुका,


  • यूपी के कानपुर में बीते महीने रेमडेसिवीर की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रासुका लगाया है. आरोपी सचिन के अलावा दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

कानपुर. यूपी में ऑक्सीजन और दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ योगी सरकार सख्त एक्शन ले रही है. इसी सिलसिले में कानपुर में एक शख्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में एक माह पहले गिरफ्तार सचिन कुमार पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया है.

नकली पाए गए इंजेक्शन
कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि एक माह पहले रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में हरियाणा के सचिन कुमार के अलावा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने सचिन कुमार के खिलाफ रासुका लगाया है. उन्होंने बताया कि सचिन के पास से बरामद इंजेक्शन जांच के बाद नकली पाये गये थे.

दो दवा विक्रेता भी हुए थे गिरफ्तार
करीब एक महीने पहले उत्तर प्रदेश एसटीएफ ओर पुलिस ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों में सचिन के अलावा दो दवा विक्रेता प्रशांत शुक्ला, संतोष सोनी भी शामिल थे.