News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय

काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली पर तालिबान ने चलाई गोलियां, कई पत्रकार गिरफ्तार


  1. अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) सगंठन की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में अफगान से लड़ाई और प्रदर्शन की कई सारे वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसी बीच सूत्रों से खबर मिली है कि काबुल में तालिबान ने पाकिस्तान विरोधी रैली (anti-Pakistan rally in Kabul) में भीड़ को तितर बितर करने के लिए उनके ऊपर गोलियां चलाईं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भीड़ को देखा जा सकता है।

पाकिस्तान के खिलाफ काबुल में हल्लाबोल

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल में पाकिस्तान के खिलाफ रैली में कई पुरूष और महिलाएं शामिल हुईं, जिनके हाथों में कई स्लोगन पाकिस्तान के खिलाफ थे। इसी भीड़ को हटाने के लिए तालिबान ने गोलियां चलाई हैं। रैली को कवर कर रहे कई पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को कतर की अमीर कोर्ट ने बताया कि सत्तारूढ़ दल और अमेरिकी विदेश राज्य मंत्री-रक्षा विभाग ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम और सुरक्षा बढ़ाने पर चर्चा की।