मऊ

कार ने बालक को रौंदा



मधुबन स्थानीय थाना क्षेत्रा के गंगऊपुर चट्ट्टी पर सोमवार को 10 बजे एक अनियंत्रित आर्टिका कार के चपेट में आने से एक दस वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-पफानन में घायल युवक को इलाज हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार अंगद पुत्रा सुखदेव उम्र 10 वर्ष निवासी गंगऊपुर सड़क पार कर रहा था कि उसी समय मधुबन से दुबारी की तरपफ जा रही अनियंत्रित आर्टिका कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। इतना ही नहीं पुनः कार को पीछे लेकर दोबारा युवक को रौंदते हुए मौके से पफरार हो गया। जिससे मौके पर अपफरा-तपफरी का माहौल पैदा हो गया। पिफर क्या गुस्साए ग्रामीणों एवं परिजनों ने मधुबन दुबारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लगभग डेढ़ घंटा जाम से दोनों तरह वाहनों की लंबी कतारे लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और अविलंब स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग करने लगे। थाना प्रभारी राजीव सिंह परिजनों को समझा बुझा कर घायल युवक को इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गए। उसके बाद भी ग्रामीण सड़क पर बैठ कर अपनी जिद पर अड़े रहे। लगभग डेढ़ घंटा बाद उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि घटना में शामिल वाहन चालक के खिलापफ सख्त काररवाई किया जाएगा और गंगऊपुर चट्ट्टी पर जल्द ही स्पीड ब्रेकर बनवाया जाएगा। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। तब जाकर ग्रामीण ने जाम समाप्त किया। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर पफरार चालक की तलाश शुरू कर दिया है।