मऊ

आरपीएफ इंस्पेक्टर निलम्बित,सिपाही भी जांच की जद में


मऊ।स्थानीय मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सतर्कता विभाग की टीम ने छापा मारकर 15 अवैध वेंडरो का चालान कर दिया और अवैध वसूली में संलिप्त आरपीएफ प्रभारी डीके राय को सस्पेंड कर दिया।साथ ही टीम से गाली-गलौंज के मामले में एक सिपाही जांच के दायरे में आ गया है।मिली जानकारी के अनुसार मऊ जंक्शन के रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर शाम कोरोना कॉल से पहले और कोरोना कॉल में भी लगातार अवैध वेंडरों की शिकायत मिलती रही। जबकि, मऊ रेलवे स्टेशन पर कुल 11 वैध वेंडर हैं। अबैध वेन्डरों के आतंक ने मऊ रेलवे प्लेटफॉर्म पर रेलवे की बिजलेंस टीम को उतरने को बाध्य कर दिया। टीम की कार्रवाई में बुधवार को विजलेंस टीम ने 15 लोगों को प्लेटफॉर्म पर अवैध वेंडरिंग करते हुए चारों प्लेटफार्म पर बिना लाइसेंस के खाद्य सामग्री बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दिया। अवैध धन उगाही कर उनके संरक्षक आरपीएफ के इंस्पेक्टर डीके राय को सस्पेंड कर दिया गया। एसएस जितेंद्र चौधरी ने बातचीत के दौरान बताया कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर अवैध वेंडरिंग की शिकायत बहुत पहले से डीआरएम लेवल पर आ रही थी। शिकायत उपरांत बुधवार को रेलवे की विजलेंस टीम ने मऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर अवैध तरीके से वेंडरिंग करते हुए 15 लोगों को पकड़ा । पकड़े गए लोगों के अनुसार आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा उनसे माहवारी अवैध वसूली की जाती रही। जिसके उपरांत इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर के सस्पेंशन उपरांत आरपीएफ के एक सिपाही विनय राय ने रेलवे कर्मचारियों को गालियां देते हुए धमकियां दी। इसके उपरांत इनके खिलाफ भी रेलवे ने कार्रवाई शुरू कर दिया है।