वाराणसी के जिला रायफल क्लब के सदस्य शशांक त्रिपाठी ने एक बार फिर देश में उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया है। केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में सिविलयन व्यक्तिगत स्पर्धा में 50 मीटर राइफल प्रोन कैटेगरी में 621.6 स्कोर के साथ शशांक त्रिपाठी ने गोल्ड मेडल जीता है।
वहीं, सिविलयन टीम स्पर्धा में वाराणसी के ही सूर्यदीप और आगरा के समीर डागर के साथ शशांक त्रिपाठी सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे। शशांक की इस उपलब्धि पर जिला रायफल क्लब के साथ ही काशीवासियों ने खुशी जताई है।शशांक ने तिरुवनंतपुरम से फोन पर अपनी सफलता की खुशी शेयर की। उन्होंने कहा कि “नेशनल लेवल की चैंपियनशिप में परफॉर्म करते हुए कुछ अच्छा हासिल करने पर भला किसे नहीं खुशी मिलेगी। यह सब मेरे माता-पिता, गुरुजनों और बाबा विश्वनाथ की कृपा है कि हम यहां अच्छा परफॉर्म करने में सफल रहे। आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा कि हम अपने रायफल क्लब, काशी और उत्तर प्रदेश के साथ ही देश का नाम रोशन करते रहें।”शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2015 में उनका शूटिंग करियर शुरू हुआ। 2016 में पहली बार प्री-नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने पहली बार रिकॉर्ड बनाते हुए मेडल जीता। उसके बाद से अब तक स्टेट और नेशनल चैंपियनशिप में वह 32 मेडल जीत चुके हैं। शशांक ने बताया कि उन्हें 50 मीटर राइफल और 300 मीटर बिग बोर राइफल शूटिंग में महारत हासिल है।