News TOP STORIES उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी में ब्लॉक प्रमुख के 476 पदों के लिए मतदान जारी, हमीरपुर-अमरोहा में बवाल,


  •  उत्तर प्रदेश में आज ब्लाक प्रमुख के 476 पदों के लिए वोटिंग आज सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है जो दोपहर तीन बजे तक चलेगी. वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और फिर आज ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. बता दें कि शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं और बाद बाकी बचे 476 पदों के लिए मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

अमरोहा और हमीरपुर में मतदान के दौरान सपा और भाजपा समर्थकों में झड़प की खबर है, अमरोहा में दोनों दल के समर्थकों ने पुलिस के सामने मारपीट की. इसके बाद उपद्रवियों ने दहशत फैलाने के लिए ओवर ब्रिज पर खड़े होकर पांच-छह राउंड फायरिंग की और जमकर पत्थर चलाए. घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने बवालियों को खदेड़ दिया है.

-एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि श्रावस्ती को छोड़कर सभी जिलों में प्रखंड अध्यक्षों के चुनाव चल रहे हैं.

-दोपहर 1:20 बजे तक 457 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. नारेबाजी भी हुई लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया है.

-जो कोई हिंसा या हंगामा करेगा उसे दंडित करना सुनिश्चित करेंगे.

-मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में भी हंगामा, पुलिस से नोकझोंक.

-अमरोहा के जोया ब्लाक प्रमुख चुनाव के मतदान के दौरान जमकर बवाल हुआ है.

-मऊ के मुहम्मदबाद गोहना ब्लॉक में सबसे पहले पूरी हुई मतदान की प्रक्रिया. सभी 91 बीडीसी सदस्यों ने डाले वोट.

-हमीरपुर में मतदान को लेकर सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट, चले ईंट-पत्थर.

-सोनभद्र के पांच ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान शुरू.

– 476 पदों के लिए मतदान शुरू, कड़ी सुरक्षा में बीडीसी सदस्य कर रहे हैं वोटिंग.

-पुलिस मुख्यालय हिंसा फैलाने वाले लोगों पर रख रहा है कड़ी नजर.

-सीतापुर जिले के 19 विकास खंडों में से 8 ब्लॉक पर हो रहा मतदान

-सिद्धार्थनगर के नौगढ़ ब्लॉक में चुनाव से पहले पंचायत सदस्य की पिटाई, मतदान से पहले ही मची अफरा-तफरी.

-कसमंडा, पिसावां, परसेण्डी, पहला और महमूदाबाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की खास नजर है.

-सिधौली में हाइवे के करीब ब्लॉक जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है.

गुरुवार को कई जिलों में हुआ था बवाल

गुरुवार को हुए नामांकन के दौरान राज्य के कई जिलों में हुए बवाल, तोड़फोड़, मारपीट और फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने शनिवार को होनेवाले मतदान को लेकर सभी तैनात प्रेक्षकों और जिलाधिकारियों को पूरी तरह से शांतिपूर्ण,निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करवाए जाने के निर्देश दिये हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन वापसी के बाद 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 1,174 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा.