नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को खत्म कर दिया। उन्होंने तीन साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया साथ ही उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला शतक भी लगा दिया। एशिया कप 2022 में विराट कोहली गजब की फॉर्म में नजर आए और आखिरकार उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने में सफलता हासिल की।
104वें मैच में विराट कोहली का पहला टी20 इंटरनेशनल शतक
विराट कोहली को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाने के लिए 103 मैचों का इंतजार करना पड़ा और आखिरकार उन्होंने 104वें मैच में शतक पूरा कर लिया। विराट कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 11 चौके लगाए। यही नहीं इस मैच में उन्होंने 61 गेंदों पर 6 छक्के व 12 चौकों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा। ये विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का बेस्ट स्कोर भी रहा।
विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली, 1021 दिन बाद लगाया शतक
विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग की बराबरी करते हुए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 71वां शतक लगाया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1021 दिन को बाद शतक लगाया। कोहली ने आखिरी शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट में लगाया था।
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले टॉप तीन प्लेयर-
100 – सचिन तेंदुलकर
71 – विराट कोहली
71 – रिकी पोंटिंग